चंद्रभाल अस्पताल को नोटिस जारी

चंद्रभाल हास्पिटल को नोटिस जारी

प्रसूता की इलाज के दौरान हुई थी मौत, सीएमओ बोले होगी कार्यवाही
आखिरकार हॉस्पिटलों की घोर लापरवाही के कारण आए दिन होती है मरीजों की मौतें
कानपुर-कानपुर के घाटमपुर में सीएचसी से रेफर प्रसूता को नगर स्थित प्राइवेट चंद्रभाल अस्पताल ने भर्ती कर लिया था। जहां इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई थी परिजनो ने पुलिस को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी थी चिकित्साधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाने के साथ रिपोर्ट अधिकारियो को भेजी है रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है जिसके चलते अस्पताल पर कार्यवाही हो सकती है वही कानपुर सीएमओ ने कार्यवाही करने की बात कही है।
चिकित्साधीक्षक ने पहुंचकर की जांच, रिपोर्ट अधिकारियो को भेजी, हो सकती है कार्यवाही बीते दिन घाटमपुर नगर स्थित प्राइवेट चंद्रभाल अस्पताल में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई थी जिसके चलते पीड़ित परिवार ने अस्पताल के खिलाफ इलाज के दौरान ला परवाही का आरोप लगाया था
जिसके बाद मृतक के परिजनो ने पुलिस को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी चंद्रभाल अस्पताल पहुंचकर घाटमपुर चिकित्साधीक्षक डा कैलाश चंद्रा ने यहां पर जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार की है। जांच रिपोर्ट में अस्पताल की लापरवाही सामने आई है, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने उच्चाधिकारियों को भेजी है, जिसके बाद चंद्रभाल अस्पताल पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है घाटमपुर चिकित्साधीक्षक डा कैलाश चंद्रा ने बताया की उन्होंने पहुंचकर प्रसूता के इलाज सम्बन्धित जानकारी जुटाई है जांच में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है उन्होंने रिपोर्ट अधिकारियो को भेजी जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

परिजनो ने पुलिस को दी थी तहरीर अभी तक नही दर्ज हुआ मुकदमा रेउना थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी अंकित ने घाटमपुर पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी रामदेवी की डिलेवरी घाटमपुर सीएचसी में हुई थी जहां पर पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था जन्म देने के कुछ देर बाद जच्चा की हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने घाटमपुर सीएचसी से कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। हाइवे पर जाम लगा होने की जानकारी मिली तो वह नगर स्थित प्राईवेट चंद्रभाल अस्पताल में पत्नी को लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें इलाज कर महिला को ठीक करने की बात कही, जिस पर परिजनो ने महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया कुछ देर बाद डॉक्टरों ने वहां पर उससे दो हजार रुपए जमा कराए जिसके बाद और रुपए की मांग करने लगे और इलाज करना बंद कर दिया अंकित ने बताया की उनका बड़ा भाई बैंक गया और वहां से 50 हजार रुपए निकालकर लाया रुपए जमा करने के बाद डॉक्टरों ने प्रसूता का उपचार शुरू किया। लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई पुलिस ने चौबीस घंटे बीतने के बाद भी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

सीएमओ बोले होगी कार्यवाही : कानपुर सीएमओ आलोक रंजन ने बताया कि प्रसूता की मौत का मामला संज्ञान ने जांच की जा रही है रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद