बिरहाना रोड के सुंदरीकरण को लेकर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
कानपुर-नगर निगम के नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन नगर के सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत बिरहाना रोड व पुराना गंगा पुल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय नगर निगम से सम्बन्धित निम्नलिखित समस्याओं को देखा गया एवं मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये सर्वप्रथम बिरहाना रोड पर चल रहे सौन्दर्य करण के कार्य का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बिरहाना रोड पर जगह-जगह कई पिलरों पर पेन्टिंग पाई गई, बिरहाना रोड पर विज्ञापन होर्डिंग्स की भरमार पाये जाने पर प्रभारी अधिकारी विज्ञापन द्वारा अवगत कराया गया कि दुकानदारों से बात हो चुकी है, उनके द्वारा स्वयं दो दिन में दुकानों के बाहर लगे बोर्ड हटाये जाने हेतु सहमति दी गई है निर्देश दिये गये कि यदि दो दिन में होर्डिंग्स, बोर्ड न हटे, तो तत्काल नगर निगम द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये बिरहाना रोड के सौन्दर्य करण के संबंध में पार्षद को कहा गया कि यहाॅ के दुकानदारों से बातचीत करते हुए सौन्दर्यीकरण में आ रही बाधा को दूर कराये, जिससे बिरहाना रोड बाजार भी सुन्दरी कृत, व्यवस्थित हो सके इसके पश्चात नगर आयुक्त द्वारा पुराने गंगा पुल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय नगर निगम से सम्बन्धित निम्नलिखित समस्याओं को देखा गया एवं मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये सर्वप्रथम पुराने गंगा पुल के दोनों रास्तों की युद्धस्तर पर सफाई की जाये यद्यपि सफाई कार्य प्रगति पर पाया गया , परन्तु अभी भी कई जगह व दूसरी पटरी पर जो नीचे पुल की ओर जा रहा है, पर सफाई अत्यन्त आवश्यक है निर्देश दिये गये कि सफाई कर्मी की संख्या बढ़ाते हुए कार्य को शीघ्र समाप्त किया जाये, नवीन पुल के नीचे से लेकर पुराने गंगा पुल तक जगह-जगह मलवे के ढेर पड़े हुए पाये गये खासतौर पर गंगा पुल के प्रवेश व निकास द्वार पर काफी मलवा पड़ा है निर्देश दिये गये कि तत्काल मलवे का ढेरों को उठाया जाये निर्देश दिये गये कि पुराने गंगा पुल के गेट से बायी ओर रेलवे लाइन की पटरी की तरफ से पुलिस चौकी तक व्यू-कटर लगाया जाये इस हेतु सर्वप्रथम इसकी नापजोख कर आगणन बनाकर अवगत कराया जाये, निरीक्षण के दौरान रेलवे पटरी की साइड पर जगह-जगह इण्टरलाॅकिंग के ऊपर मिट्टी जमी हुई पायी गई , जिसके कारण इण्टरलाॅकिंग बिल्कुल गायब हो गयी है निर्देश दिये गये कि तत्काल जमी मिट्टी को हटाया जाये, सड़क की इस मार्ग पर दो स्थानों पर हैंडपंप का पानी सड़क तक बहता हुआ पाया गया निर्देश दिये गये कि पानी का निकास सुगम कराये जाने हेतु नाली बनायी जाये, गंगा पुल पर दो-तीन निष्प्रयोज्य गाड़िया पाई गई, जिन्हे तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये गये, नवीन गंगा पुल निर्माण के उपरान्त काफी संख्या में पुलिस चैकी के सामने पत्थर पड़े हुए है, जिन्हे हटाये जाने हेतु जोनल अधिकारी-1 को निर्देश दिये गये कि ब्रिज कारपोरेशन का पत्र लिखकर इन पत्थरों को हटवाया जाये निरीक्षण के दौरान दो शौचालय भी पाये गये जो मौके पर बन्द पाये गये निर्देश दिये गये कि अधिशाषी अधिकारी, छावनी को इस सम्बन्ध में इस आशय का पत्र लिखकर अनापत्ति मांगी जाये कि अब इन शौचालयों का रख-रखाव नगर निगम द्वारा किया जायेगा इसके साथ नवीन पुल के अण्डर पास से लेकर झाड़ी बाबा तक दोनों ओर का अतिक्रमण हटाया जाये, जिससे आने जाने में कोई दिक्कत न हो सके निरीक्षण के समय क्षेत्रीय पार्षद विकास जायसवाल, राजेश सिंह, जोनल अधिकारी प्रभारी अधिकारी विज्ञापन व अन्य मौके पर उपस्थित पाये गये