कानपुर-उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत कानपुर मंडल स्तरीय निर्यात निगरानी समिति की बैठक मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुई कमलकांत त्यागी सहायक कृषि विपणन अधिकारी, सदस्य सचिव मंडल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति कानपुर मंडल, कानपुर द्वारा अध्यक्ष एवं बैठक में उपस्थिति समस्त सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए बैठक प्रारम्भ की गई जिसमें सर्वप्रथम सदस्य सचिव द्वारा कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा कृषि निर्यात नीति-2019 का संक्षिप्त प्रस्तुति करते हुए नीति में प्राविधानित अनुदान, सब्सिडी आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई कानपुर मंडल के जनपदों कानपुर नगर, कानपुर देहात एवं कन्नौज के कार्यशील एवं इच्छुक निर्यातकों, प्रगतिशील कृषकों, कृषक उत्पादक संगठनो द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें यदुराज सिंह चौहान, प्रभुकुल एफपीसी, कन्नौज के द्वारा अवगत कराया गया कि हमारे द्वारा आलू, बाजरा, मक्का का उत्पादन किया जा रहा है जिसके निर्यात करने के लिये प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया इसी प्रकार आशीष शुक्ला प्रतिनिधि एफपीओ चौबेपुर द्वारा बताया गया कि वह जामुन और हरीमिर्च का निर्यात करने के इच्छुक हैं तथा निर्यातक से टाईअप कराने का अनुरोध किया जिसके संबंध में बैठक में उपस्थित कमलदीप सिंह, निर्यातक मै० बडी ओवरसीज ने निर्यात करने के लिये टाईअप किया दुर्गा प्रसाद निर्यातक मै० जय भगवती ट्रेडर्स कानपुर देहात ने अवगत कराया कि मेरे द्वारा मूंगफली का निर्यात नेपाल एवं बांग्लादेश देशों को किया जा रहा है और यूरोप में भी निर्यात करना चाहता हूं परन्तु उस गुणवत्ता का उत्पाद न मिलने के कारण निर्यात नहीं कर पा रहे हैं जिसके संबंध में राजकिशोर शुक्ला एवं आशीष कुमार शुक्ला, सीईओ ब्रम्हवर्त नेचर फार्मिंग प्रो० क० द्वारा मूंगफली के उन्नतशील बीज को उपलब्ध कराने पर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर निर्यातक मै० जय भगवती ट्रे० कानपुर देहात को आपूर्ति करने को सहमत हैं इस हेतु मंडलायुक्त द्वारा उपनिदेशक, कृषि, कन्नौज एवं फर्रुखाबाद को निर्देशित करते हुये सम्बन्धित हितधारकों के साथ बैठक कर एमओयू तैयार कराकर प्रस्ताव संयुक्त निदेशक, कृषि के माध्यम से भेजा जाये कमलदीप सिंह, निर्यातक मै० बडी ओवरसीज द्वारा यूरोप, अमेरिका, दुबई एवं लंदन आदि देशों को बिदूर की जामुन के पल्प, जूस तथा जामुन की गुठली के पाउडर का निर्यात करने के इच्छुक हैं जिसके लिये कानपुर में एक इन्टीग्रेटिड पैक हाउस एवं प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की आवश्यकता बताई है जिसके लिये मंडलायुक्त द्वारा एमएसएमई एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्यातक कमलदीप सिंह, निर्यातक मै० बडी ओवरसीज के साथ बैठक कर त्वरित कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गयें है और उक्त तीनों जनपदों के ऐसे इच्छुक प्रगतिशील कृषकों, कृषक उत्पादक संगठनो जो स्वयं निर्यात करना चाहते हैं उनको एपीडा एवं डीजीएफटी, कानपुर के द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर लाईसेंस बनवाने का निर्देश दिये गये जय नारायन सिंह अध्यक्ष गुलाब पुष्प उत्पादन स्वयं सहायता समूह, कानपुर द्वारा बताया गया कि हमारे समूह के सदस्यों द्वारा फूलों- यथा गुलाब, गेंदा, जाफरी एवं पुष्ट का उत्पादन बहुतायत मात्रा में किया जा रहा है परन्तु संगठित स्थान पर बाजार उपलब्ध न होने के कारण कानपुर नगर में अनेक स्थानों पर छोटे-छोटे असंगठित बाजारों में विकय के लिये मजबूर होते हैं जहां उत्पाद का उचित मूल्य नहीं प्राप्त हो पाता है जिसके लिये एक संगठित बाजार की मांग की गयी जिसमें आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सुभाष सिंह, उपनिदेशक, प्रशासन/विपणन, राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, कानपुर मण्डल को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार विनियमित मंडी के अन्दर पुष्पों का व्यापार शिफ्ट कराया जाये