जे न्यूज इन्डिया
कानपुर नगर, कानपुर में मंगलवार को एक मकान की तीसरी मंजिल छत गिर गई क्षेत्र मे चारो तरफ अफरा तफरी मच गई
इसमें चार लोग दब गए तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी अनवरगंज आईपी सिंह और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंचे परिवार के लोगों ने सिलेंडर फटने को हादसे की वजह बताइए पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि सिलेंडर ही फटा की घर में अन्य किसी तरह का विस्फोट रखा हुआ था। कंघी मोहाल अनवरगंज मुदी अजीज मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद टीपू का मकान है एक सप्ताह पहले ही मोहम्मद टीपू की मौत हो गई थी मकान की तीसरी मंजिल पर टीपू के बेटे आमिर का परिवार रहता है दोपहर को मकान के तीसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ है धमाका इतनी तेज था कि मकान की तीसरी मंजिल धराशाई हो गई। मलबे के नीचे घर में मौजूद आमिर 24 वर्ष गजल 22 वर्ष और 7 साल की बेटी तूबा दब गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर मोहल्ले के सैकड़ो लोग सड़क पर आ गए इलाके के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी इसके बाद मलबे में दबे तीनों को बाहर निकाला और हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने आमिर की हालत गंभीर बताई है हैलट के डॉक्टरों ने बताया कि आमिर सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से झुलस गया है। क्योंकि रसोई में आमिर ही खाना बना रहा था जबकि पत्नी गजाल और बेटी तुबा कमरे में थी। धमाके के चपेट में आने से आमिर के साथ ही उसकी पत्नी और बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई तीनों का हैलट हॉस्पिटल में आईसीयू में इलाज चल रहा है। मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद इमरान नसीम और फराज समेत अन्य लोगों हमारे सम्वाददाता को बातचीत के दौरान बताया कि धमाका इतनी तेज था कि घर की खिड़कियों के कांच टूट गए पहले कोई समझ नहीं पाया कि आखिर क्या हुआ है पूरे मोहल्ले के सैकड़ो लोग घर से बाहर भागे आमिर के घर पर तीसरी मंजिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त और चीखपुकार सुनकर वहां से भेज तब पता चला कि सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है इसके बाद मलबे में दबे अमीर और उनकी पत्नी व बेटी को बाहर निकाल कर हैलट पहुंचाया हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। एसीपी अनवरगंज आईपी सिंह ने बताया कि आमिर की इस तीन मंजिला बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर आमिर का जूते चप्पल का कारखाना है जबकि पहली मंजिल और दूसरी मंजिल पर चार परिवार रहते हैं इसमें गफूर उर्फ है राजू उसकी पत्नी और दो बच्चे इरशाद और उसकी पत्नी व तीन बच्चे इलियास और उसकी पत्नी वह दो बच्चों के साथ ही चौथ बरकती अली की बहु पति व बच्चों के साथ रहती है हादसे के बाद जांच में पाया गया बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो गई थी इसके चलते मकान को आनंन फानन में खाली कराया गया । इससे कि धमाके के बाद बिल्डिंग में कोई और हादसा ना हो जाए।
कानपुर में धमाके से गिरी मकान की छत
