दिव्यांगों को बांटे कम्बल, खिचड़ी भोज कराकर मनाया मकर संक्रांति पर्व

कानपुर-मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सांसद सत्यदेव पचौरी ने जैना पैलेस मैदान में ‘दिव्यांगजनों को कंबल, दीप वितरण एवं समरसता भोज’ का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रांत प्रचारक श्रीराम , क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद सत्यदेव पचौरी ने भगवान श्रीराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद ने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली 21 दिव्यांगों को अंगवस्त्र, मोती की माला पहनाकर एवं अक्षत, दीप, कंबल भेंट कर सम्मानित किया समारोह में उपस्थित डेढ़ हजार से ज्यादा दिव्यांगों को निःशुल्क कंबल ,अक्षत एवं दीप वितरण किया गया कड़ाके की ठंड के मौसम में कंबल मिलते ही दिव्यांगो के चेहरे खुशी से चमक उठे अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर शहर में दीपोत्सव मनाने के लिए दिव्यांगों को मिट्टी के दीप भी वितरित किए गए सांसद ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। दिव्यांगों ने बहुत से क्षेत्रों में देश का नाम रोशन किया है दिव्यांगों की थोड़ी सी सहायता करके हम उनकी मंजिल पाने में मदद कर सकते हैं दिव्यांगों को जरूरत की सामग्री, कृत्रिम अंग मिलना उसकी शारीरिक कमी की पूर्ति होने के समान है दिव्यांग व्यक्ति अपने ज्ञान, कौशल एवं प्रतिभा के बल पर सफलता की उच्चतम बुलंदियों को छू सकता है हम जरूरत का सामान देकर उनकी सहायता करके पुण्य जरूर कमा सकते हैं मदद करना ही इंसान होने की असली पहचान है।मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक श्री राम ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपूर्ण जनमानस को एक सूत्र में पिरोने के लिए मकर संक्रांति के अवसर पर सामाजिक समरसता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। अयोध्या में भगवान श्री राम प्राण, प्रतिष्ठा समारोह की वजह से 2024 की मकर संक्रांति सदैव यादगार रहेगी‌ उन्होंने कहा कि राम विरोधी और राष्ट्र विरोधी ताकतें सदैव रामलाल हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे कह कर हमारा मजाक उड़ाते थे मैं आज उनको बताना चाहता हूं कि अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर से राम भक्त भगवान श्री राम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। उन्होंने संपूर्ण समाज के लोगों से गली, मोहल्ले, चौराहों, मठ, मंदिरों,पार्कों पर स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की। उन्होंने 22 जनवरी को प्रातः 11 से 1 बजे तक परिवार के छोटे, बड़े बच्चों के साथ सपरिवार एक साथ बैठ कर टीवी पर प्राण, प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने और सुनने तथा सायं काल अपने अपने घरों, मठ, मंदिरों और पार्कों में श्रीराम ज्योति जलाने का आवाहन किया।विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि सूर्य के उत्तरायण होने पर शुभ मुहूर्त में ही अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है। विपक्षी पार्टियों के राम विरोधी घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल वोट बैंक की राजनीति करती है उसने वोटरों को राजनीति से हटकर कभी कुछ नहीं समझा। कांग्रेस पार्टी केवल राजनीति करती है वहीं भाजपा केवल राष्ट्रनीति करती है उन्होंने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी जाति,धर्म, वर्ग के लोगों को समान रूप मिल रहा है। सांसद सत्यदेव पचौरी ने भारत को तीसरी विश्व शक्ति बनाने के खातिर लोगों से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल अवस्थी, संचालन गणेश शुक्ला एवं समापन दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने किया।कार्यक्रम में अनीता त्रिपाठी व रंजीता पाठक ने वंदे मातरम् गायन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद