कानपुर-तात्याटोपे नगर, बिठूर में माटीकला कारीगरों के संवर्धन के उद्देश्य से 28 पात्र परिवारों को कुम्हारी कला हेतु पट्टा आवंटित किया गया कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने यहां के माटीकला कारीगरों से मुलाक़ात की थी उन्होंने कारीगरों के उत्पादों की सराहना करते हुए उनकी मूल समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की थी कारीगरों ने उपयुक्त मिट्टी की उपलब्धता को अपनी सबसे बड़ी समस्या बताया था जिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी (सदर) अनुभव सिंह और तहसीलदार (सदर) विनय द्विवेदी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे निर्देशों के अनुपालन में पात्रता का सत्यापन कराया गया और तदुपरांत 28 पात्र माटीकला कारीगर परिवारों को पट्टा वितरित किया गया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी (सदर) अनुभव सिंह ने कहा कि माटीकला हमारे समाज की परंपरागत धरोहर है इन कारीगरों को प्रोत्साहन और संसाधन उपलब्ध कराना हम सभी की साझी ज़िम्मेदारी है पट्टा वितरण से उन्हें स्थायी आधार मिलेगा और उनके उत्पादों को व्यापक पहचान प्राप्त होगी।
28 माटीकला कारीगर परिवारों को मिला दीवाली का तोहफ़ा
