अक्षित ने अकेले दम पर दिल्ली को जीत दिलाई, गुजरात के 5 सुपर टैकल बेकार — पीकेएल-12 का रोमांचक मुकाबला

चेन्नई, 10 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 75वें मुकाबले में अक्षित ढुल (12) ने दमदार खेल दिखाते हुए अकेले दम पर दबंग दिल्ली केसी को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 39-33 से जीत दिलाई। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने अंतिम रेड तक मुकाबला बनाए रखा और अक्षित की निर्णायक रेड ने मैच का पासा पलट दिया।

दिल्ली के लिए यह 14 मैचों में 12वीं जीत है और टीम पहले ही अंतिम-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं गुजरात को इस सीजन में 13 मैचों में नौवीं हार झेलनी पड़ी।

गुजरात के लिए हिमांशु सिंह (11) ने हाई-5 लगाया और डिफेंस में मोहम्मदरेजा शादलू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार में से चार सुपर टैकल में योगदान दिया। बावजूद इसके दिल्ली के अक्षित ने मैच के निर्णायक समय पर लगातार तीन मौके बटोरकर टीम को जीत दिलाई।

मैच की शुरुआत गुजरात ने शानदार खेल से की और पहले क्वार्टर में 6-2 की बढ़त बनाई। लेकिन दिल्ली ने अजिंक्य और राकेश के प्रयासों से वापसी की और पहले हाफ तक 21-14 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में गुजरात ने लगातार सुपर टैकल के दम पर वापसी की और स्कोर बराबरी तक ले आई।

फाइनल मिनटों में गुजरात ने लगातार दबाव बनाया और दिल्ली को आलआउट की स्थिति में ला दिया, लेकिन अक्षित ने तीन अहम रेड में तीन अंक लेकर न केवल स्कोर बढ़ाया बल्कि दिल्ली को निर्णायक जीत दिला दी।

इस जीत के साथ दिल्ली दबंग्स ने अपना दबदबा बनाए रखा और पीकेएल-12 में क्वालीफिकेशन सुनिश्चित कर लिया। वहीं गुजरात जाएंट्स की कोशिशें बेकार साबित हुईं और उनके पांच सुपर टैकल भी मैच में हार को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद