मनीष गुप्ता
कानपुर-शहर की ख्याति प्राप्त पैथ लैब्स विगत 37 वर्षों से कानपुर के आनन्दपुरी (निकट ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा) में स्वास्थ्य परीक्षण के क्षेत्र में निरंतर अपनी उत्तम क्वालिटी की सेवाएं प्रदान करते हुए शहर के लोगों में सर्वाधिक लोकप्रिय है तथा अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है नैदानिक परीक्षणों में लगने वाले समय को कम करने और रिपोर्ट की पूर्ण सटीकता के साथ स्नेह पैथ लैब ने अपनी आधुनिकतम नवीन पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ नए स्थान एच-ब्लॉक, किदवई नगर स्थित भवन में किया शुभारंभ के शुभ अवसर पर धर्म अध्यात्म के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त धार्मिक गुरु स्वामी गिरीशा नंद सरस्वती महाराज की विशिष्ट उपस्थिति एवं उनके आशीर्वाद वचन के साथ लैब का शुभारंभ हुआ शुभारंभ अवसर पर कम्पनी की मैनेजिंग डायरेक्टर पूनम तिवारी ने कहा कि “हमारी इस पूरी तरह व्यवस्थित लैब में लिवर फंक्शन, किडनी फंक्शन, थायराइड एवं ब्लड ग्लूकोज जैसी नियमित जांचों के परिणाम अतिशीघ्र मिलेंगे इस नयी लैब में तेज गति से जांच कर विश्वसनीय परिणाम सुनिश्चित हैं जिससे डॉक्टरों को उपचार सम्बन्धी त्वरित निर्णय लेने में मदद मिलेगी स्नेह पैथ लैब, कानपुर में उस समय से कार्यरत है जब कानपुर में 1 या 2 लैब ही होती थीं स्नेह पैथ लेब का एक जांच केन्द्र नौबस्ता में भी निरन्तर मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहा है इस उन्नत पैथ लैब का उद्देश्य मरीजों की देखभाल में सुधार लाना है ताकि मरीजों को सही समय पर सही निदान मिल सके यह सिर्फ लैब का अपग्रेड नहीं है- यह आधुनिक चिकित्सा पद्धति में हमारे काम करने के तरीके में बदलाव भी है हमारी लैब अब ज्यादा तेज, सुरक्षित और स्मार्ट है- और हमारे मरीज सबसे बड़े विजेता हैं इस अवसर पर हम सभी डॉक्टर्स का विशेष आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से हमें वर्षों वर्ष से अपना सहयोग प्रदान किया है उत्तर भारत की अग्रणी इस पैथोलॉजी लैब में अल्ट्रासाउंड, 2 डी इको, डिजिटल एक्सरे, ईसीजी, ओपीडी, सीटी स्कैन तथा ब्लड बैंक की सुविधा 24×7 उपलब्ध है उक्त जानकारी स्नेह पैथलैब्स प्राईवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर पूनम तिवारी (पत्नी स्व. डॉ. एसबी तिवारी) ने दी इस मौके पर कानपुर शहर की महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक महेश त्रिवेदी ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्नेह पैथलैब्स प्राईवेट लिमिटेड के संरक्षक सुरेश चन्द्र पाण्डेय, डायरेक्टर श्रद्धा पाण्डेय, कामना द्विवेदी और सर्वेश तिवारी ने मुख्य अतिथि व अन्य सम्मानित आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
उत्तर भारत की अग्रणी स्नेह पैथोलॉजी लैब के नवीन भवन का हुआ भव्य शुभारंभ
