कानपुर, उन्नाव के कद्दावर नेता स्व० दीपक कुमार पूर्व सांसद, विधायक के 58 वे जन्मदिवस के अवसर पर राम कुमार एडवोकेट पूर्व विधायक,डॉ अभिनव कुमार पूर्व प्रत्यासी उन्नाव विधानसभा,अभिनव कुमार द्वारा गंगाघाट शुक्लागंज में गंगा जी में 50000 मछलियाँ एवं परियर बिठूर घाट में गंगा जी में 50000 मछलियाँ छोड़ी गयी।परियर स्थित बलखंडेश्वर मंदिर परिसर में जन्मदिवस के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया एवं स्व० दीपक कुमार पूर्व सांसद,विधायक की फोटो पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित किये गए। इस आयोजन के दौरान योगेश वर्मा पूर्व पार्षदअजय सिन्हा एडवोकेट,सोने लाल,अकरम पूर्व प्रधान, रामदुलारे,रामकृष्ण पूर्व प्रधान,भोला,लवकुश एडवोकेट,श्याम लाल एडवोकेट प्रधान,नन्हके लाल पूर्व बीडीसी हरपाल यादव,इंद्रेश,विनोद, राज वर्मा,अंशु रावत,अंकित पांडेय,बाबू,राजकुमार विश्वकर्मा,कैलाश रावत,रमेश बीडीसी,श्रीराम निषाद,रामभजन गौतम,नेवाजी पूर्व प्रधान,क्षत्रपाल पूर्व प्रधान एवं क्षेत्रीय सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे।
स्व०दीपक कुमार पूर्व सांसद,विधायक के 58वे जयंती पर गंगा में छोड़ी गयी 10 हजार मछलियाँ
