अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर पांच ख्याति लब्ध शिक्षकों को सम्मानित किया

कानपुर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव की आदेश एवं समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी पांडे के निर्देश पर आज ‘अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ के शुभ अवसर पर पांच ख्याति लब्ध शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए शिक्षको में श्री नागर जी इंटर कॉलेज कृष्णा नगर कानपुर की यशस्वी प्रधानाचार्य पूनम अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर कानपुर देहात प्राचार्य डॉ अखिलेश कुमार पांडे हलीम डिग्री कॉलेज कानपुर के बीएड विभाग के विभागअध्यक्ष जनाब अरशद हुसैन बेसिक शिक्षा में अपना अमूल योगदान दे रहे कुलभूषण सचान एवं बी एल एम इंटर कॉलेज अहिरवां कानपुर के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य जेपी मौर्य का माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं डायरी कलम देकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम के पश्चात शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर गुरुओं का सम्मान कर एक नई परंपरा की शुरुआत समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा किया गया। जो अपने आप में आप में अतुलनीय है। सम्मान प्राप्त शिक्षकों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी की भूरि भूरि प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि पार्टी ने धारा से अलग हटकर “अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस”के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया है। और एक स्वर से सभी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की हितैषी कोई भी सरकार रही है वह समाजवादी पार्टी की जब-जब सत्ता में समाजवादी लोग आए शिक्षकों के हितों के कार्य हुए चाहे श्रद्धेय नेताजी रहे हो या माननीय अखिलेश यादव जी रहे हो उन्हीं के द्वारा शिक्षक हित के कार्य संपन्न हुए हैं आगे सभी ने एक स्वर से संकल्प लेते हुए कहा कि आगामी 2027 में उप्र में समाजवादी पार्टी की सरकार और अखिलेश यादव को सत्ता की कुर्सी पर पड़ारूण किया जाएगा। जिससे शिक्षकों के हितों एवं उनके समस्याओं का निदान हो सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव सुनील बाजपेई,अनुराग सचान,डॉ राजेंद्र दीक्षित,आर पी पटेल एवं बृजेश पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद