चेन्नई, 04 अक्टूबर: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 63वें मैच में शनिवार को एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पुणेरी पलटन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-36 से हरा दिया।
जयपुर की टीम पहले हाफ में 13 अंकों से पीछे थी, लेकिन दूसरे हाफ में अली चौबतराश समादी ने 22 प्वाइंट लेकर शानदार वापसी कराई और मुकाबले को बराबरी तक पहुंचा दिया। हालांकि अंतिम मिनटों में पुणेरी ने लगातार दो सुपर टैकल के सहारे जीत अपनी झोली में डाल ली।
पुणेरी पलटन के लिए आदित्य शिंदे ने 13 और कप्तान पंकज मोहिते ने 8 प्वाइंट जुटाए। वहीं जयपुर के लिए अली का अकेले दमदार प्रदर्शन भी हार नहीं रोक सका।
इस जीत के साथ पुणेरी ने 12 मैचों में 9वीं जीत हासिल की और अंकतालिका में 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है। यह उनकी लगातार तीसरी जीत है। जयपुर पिंक पैंथर्स को 11 मैचों में 5वीं हार झेलनी पड़ी और वह 12 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।