कानपुर।
कानपुर-मंडलायुक्त के.विजेयन्द्र पाण्यन की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक 8 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे मंडलायुक्त कार्यालय छः बंगलिया आर्य नगर में आयोजित की जोयगी इस बैठक में परमिट, स्कूल वैन, ऑटो रिक्शा, महिला ऑटो के परमिट समेत कई मुद्दो पर चर्चा कर उनका निस्तारण किया जायेगा
आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 8 अक्टूबर को मंडलायुक्त कार्यालय में आरटीओ (संभागीय परिवहन प्राधिकरण) की बैठक की जायेगी उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से कैरेज बाई रोड एक्ट 2007 के अर्न्तगत पंजीकरण नवीनीकरण के लिए दिए गए प्रार्थना पत्रो पर विचार किया जायेगा साथ ही दिल्ली में चलने वाले एल.जी.वी, एम.जी.वी व एच.जी.वी कमार्शियल वाहनो को एक नवंबर,2025 से जिले के मुख्य मार्ग के प्रवेश पर रोक लागने के सम्बंध में चर्चा की जोयगी इसके साथ ही कानपुर नगर में महिलाओ को “ महिला स्पेशल पिंक ऑटो” के परमिट दिये जाने के सम्बंध में विचार किया जायेगा।