कानपुर, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज कानपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आफ़ताब पठान (प्रभारी, कानपुर उत्तरी) के नेतृत्व में चीना पार्क, इफ्तेखाराबाद में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक जनाब अशफ़ाक़ सिद्दीकी मण्डल अध्यक्ष कलेक्टरगंज रमा शंकर अग्रहरि, पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एवं उर्दू अकादमी सदस्य सलीस बेग,जहीर रिज़वी, महताब आलम,हफीज़, मो0 शोएब,सौरभ मो0 इक़बाल,मेहदी हसन मो0 जावेद क्षेत्रीय महामंत्री,वसीम सिद्दीकी,सहित अनेक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे इस पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य स्वच्छ, हरित और स्वस्थ भारत का निर्माण करना है।कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना की। उपस्थित जनसमूह ने विधायक सलिल विश्नोई तथा प्रदेश अध्यक्ष कुवर वासित अली, जहीर अब्बास ज़ैदी प्रदेश महामंत्री, अनस उस्मानी प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा के नेतृत्व को भी अपना समर्थन और उत्साहपूर्ण नारे लगाकर व्यक्त किया।
पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन
