संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला महिला का शव

जेठ-जेठानी पर हत्या का आरोप, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कानपुर-नवाबगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी कॉलोनी में प्राइवेट कर्मी की पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार शाम फंदे पर लटका मिला। मायके पक्ष ने महिला के जेठ-जेठानी पर हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। वहीं, पति ने घटना के पीछे जेठ-जेठानी पर आरोप लगाए हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम भेज दिया।
मूलरूप से फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव नगलामनी निवासी चरण सिंह ने बेटी सुषमा कुमारी (37) की शादी साल 2012 में नवाबगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी कालोनी में रहने वाले नरेंद्र कुमार से की थी। दोनों से एक बेटा कुशाग्र और बेटी अक्षिता है। पिता ने आरोप लगाया कि काफी समय से बेटी सुषमा के जेठ-जेठानी उसे प्रताड़ित कर रहे थे। घरेलू काम को लेकर आए दिन गालीगलौज और पीटते थे। आरोप है कि सोमवार दोपहर में बेटी ने रोते हुए उन्हें फोन करके बताया कि उनके साथ फिर मारपीट की गई है। इस पर वह अन्य परिजनों के साथ बेटी के ससुराल आने के लिए निकल लिए। बताया कि जब तक वह लोग वहां पहुंचते तब देर हो चुकी थी। बेटी सुषमा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। वहीं पति का आरोप है कि जेठ- जेठानी उनकी पत्नी सुषमा को आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे सोमवार को वह ड्यूटी पर थे, इसी दौरान उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद