“बर्रा पुलिस ने मचाया धमाका, जुआखाना ढहा दिया – इनामी समेत 8 गिरफ्तार”

कानपुर। अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बर्रा पुलिस ने मंगलवार देर रात राम जानकी मंदिर के पीछे स्थित होटल मनुग्राण्ड में छापा मारकर जुआ खेलते आठ लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस की इस कार्रवाई में 25 हजार का इनामी अपराधी भी दबोच लिया गया। मौके से ताश की तीन गड्डियां, 21,500 रुपये नकद और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए।बर्रा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों में सुमित कुमार, राजेश मिश्रा उर्फ दीपू, विकास गुप्ता, इरशाद अहमद, राजीव शर्मा उर्फ राजू, योगेंद्र पाल, कुलदीप और सुधांशु श्रीवास्तव शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि होटल मालिक की मिलीभगत से कुख्यात जुआ सरगना राजू शुक्ला उर्फ चिकना और मासूम अली यह जुआखाना चलवाते हैं।पुलिस के मुताबिक, फरार राजू शुक्ला पर थाना किदवई नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है और वह बांदा में गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित है। वहीं मासूम अली की तलाश भी जारी है। पकड़े गए सभी आरोपियों पर सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद