सरकार शिक्षित बेरोजगारों को आत्महत्या के लिए उकसा रही है

उत्तर प्रदेश में दिव्यांग उत्पीड़न कि बढ़ती घटनाओं कि निन्दा

कानपुर। दिव्यांग महागठबंधन के आवाहन पर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने प्रदेश व्यापी आवाहन पर आज मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।ज्ञापन सौंपते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया गया कि सरकार से छै चरणों में वार्ता होने के बावजूद सरकार ने आश्वासन के बाद मांगों को पूरा नहीं किया। सरकार शिक्षित बेरोजगारों को नौकरियां न देकर आत्महत्या के लिए उकसा रही है। गाजीपुर जनपद के दिव्यांग लेखपाल अभ्यर्थी अभिषेक सिंह ने लेखपाल पद पर चयन होने के बाद भी नियुक्त न मिलने पर आत्महत्या कर ली। सरकार द्वारा दिव्यांग पेंशन बढ़ाने का आस्वाशन देने के बावजूद पांच हजार महिना पेंशन नहीं कि।
राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि नौकरी रोजगार स्वास्थ शिक्षा सुरक्षा रोटी कपड़ा और मकान कि सौ फीसदी गारंटी के लिए समाजिक समानता कानून बनाने, लेखपाल व मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को नौकरी देने,पेंशन पांच हजार रुपए करने, अन्त्योदय आयुष्मान कार्ड बनाने,आवास कि सुविधा देने की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश में दिव्यांग उत्पीड़न कि बढ़ती घटनाओं कि निन्दा कि गयी और सरकार कि उदासीनता के चलते आत्महत्या कर रहे दिव्यांगों के परिजनों दो करोड़ रूपए का मुआवजा देने कि मांग कि गयी।मांग पत्र में सरकारी नौकरियों में चलन क्रिया के दिव्यांगों कि श्रेणियों चिन्हांकित करने कि मांग कि गयी।वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों कि मांगों को पूरा नहीं करती है तो जल्द प्रदेश व्यापी आन्दोलन मुख्यमंत्री के कार्यालय में किया जाएगा।आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित, अरविन्द सिंह, वैभव दीक्षित, गोमती वर्मा, गौरव कुमार, सरला, अनुराधा गुप्ता, राम जानकी, जितेन्द्र गुप्ता, आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद