कानपुर
किदवई नगर विधानसभा के वार्ड 38 में समाजवादी पार्टी ने पीडीए बैठक कऱ रामकुमार पाल को वार्ड का अध्यक्ष बनाया गया है एवं सम्मानित बुजुर्गों का सम्मान हुआ।महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी हाजी फज़ल मेहमूद व किदवई नगर विधानसभा प्रभारी सुधांशु मिश्रा ने मनोनयन किया और सभी से आगाह किया की आने वाले समय में सबको एक होकर पीडीए ताकत को बढ़ाने का काम करना होगा बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना होगा
महानगर अध्यक्ष हाजी फज़ल मेहमूद ने कहा की मिशन 2027 की लड़ाई आप हम सबको मिलकर लड़नी होंगी घर घर जाकर अपने लोगों का वोट बढ़ाना होगा तभी प्रचड़ जीत सुनिचित होंगी
हमारे नेता अखिलेश यादव की सरकार बनने पर सबके हक की लड़ाई लड़ी जायेगी आप सब का सम्मान होगा बिजली पानी की समस्यायों को खत्म किया जयेगा। बैठक के दौरान राजकुमार पाल बारह देवी निवासी वार्ड 38 किदवई नगर विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ स्वागत किया।मीटिंग में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिंटू, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष दीपक खोटे, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मेराज अहमद, व्यापार सभा प्रदेश सदस्य काले खान, चमन सोनकर, रामकुमार पाल, तौफ़ीक नेता नगर सचिव, करण दीक्षित,प्रेम शंकर इक़बाल कल्लू आदि बहुत से लोग मौजूद रहें !