चकेरी में घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के शिवकटरा में चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। घटना के समय गृहस्वामी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे और उनकी पत्नी भी वहीं मौजूद थी। शिवकटरा निवासी गगन यादव कांशीराम अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर की कार चलाते हैं। बीते रविवार को उन्हें बवासीर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उनका ऑपरेशन हुआ। इस दौरान पत्नी अंकिता लगातार अस्पताल में ही थीं। सोमवार को गगन का साला आशीष अपने भांजे कुंज को स्कूल से लेकर घर आया और फिर वापस अस्पताल चला गया। देर शाम करीब सात बजे जब अंकिता घर लौटीं तो देखा कि मेन गेट और कमरे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर पता चला कि घर से करीब तीन लाख रुपये के जेवरात और 15 हजार रुपये नकद गायब हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता का अपने सास-ससुर से विवाद चल रहा था और पति-पत्नी अलग रहते हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद