कानपुर।
इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर एवं इनर व्हील क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को आईएमए भवन, 37/7 एम.जी. रोड, परेड स्थित आईएमए चेरिटेबल ओपीडी में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक चला।
शिविर में 70 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर शहर के विशेषज्ञ चिकित्सक –
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सविता रस्तोगी
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय रस्तोगी
फिजीशियन डॉ. वी.के. कपूर
फैमिली फिजीशियन डॉ. अम्बिका प्रसाद
ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला
ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान कीं।
शिविर में आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नदिनी रस्तोगी, सामुदायिक सेवा समिति के चेयरमैन डॉ. वी.सी. रस्तोगी, आईएमए कानपुर के सचिव डॉ. विकास मिश्रा, इनर व्हील क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट की अध्यक्ष नीलम धवन एवं सचिव मनीषा शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे