सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने कन्याओं को भोज करा कर भंडारे का किया वितरण
कानपुर-मन्दिर प्रांगण श्री बालेश्वर धाम बारी घाट, पुराना कानपुर श्री राम पुत्र लव-कुश कर्ण छेदन स्थल व प्राचीन काल शिव मन्दिर बाबा श्री बालेश्वर महादेव का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं सार्वजनिक महारुद्राभिषेक का आयोजन हुआ जिसमें रविवार को भव्य श्रृंगार दर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इसी क्रम में सोमवार को कार्यक्रम समापन के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ कार्यक्रम समापन के अवसर पर शहर के जाने-माने वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल श्री बालेश्वर धाम बारी घाट पहुंचे जहां पर कार्यक्रम आयोजकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात उन्होंने प्रभु श्री बालेश्वर महादेव मंदिर में नतमस्तक होकर प्रभु का आशीर्वाद लिया इसके उपरांत सेठ मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा कन्याओं को पूरी श्रद्धा भाव के साथ नमन करते हुए रोली टीका एवं दक्षिण देकर सभी कन्याओं को भोज कराया इसके उपरांत विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया जहां पर सेठ मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा सभी श्रद्धालुओं को अपने हाथों से भंडारे के प्रसाद का वितरण कर सभी को दक्षिणा भी प्रदान की कार्यक्रम के अंत में मुरारी लाल अग्रवाल ने कार्यक्रम आयोजकों से अपनी बात रखते हुए कहा कि यह हजारों साल पुराना प्राचीन मंदिर है यहां पर किसी भी जीणोद्धार की आवश्यकता होती है तो वह तन मन धन से हर संभव सहायता के लिए तैयार है क्योंकि ईश्वर नहीं है मुझे सब कुछ दिया है और ईश्वर का दिया सब कुछ है इसलिए यह नेक कार्य करने में मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझूंगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि सेठ मुरारी लाल अग्रवाल, सुशील तिवारी एमएलए ग्रुप, परवेज अहमद एमएलए ग्रुप, कार्यक्रम आयोजन करने वालों में प्रकाश शुक्ला, हेमंत दुबे, चिंटू, राजीव कश्यप, प्रदीप द्विवेदी, शैलेंद्र शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे