राजीव गांधी जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष करेंगे इंदिरा गांधी की पुनर्निर्मित प्रतिमा का अनावरण

कानपुर,20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर बिरहाना रोड में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी जी की पुनर्निर्मित प्रतिमा का अनावरण होगा।
तिलक हाल में आज महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता,पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा और पूर्व महानगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि बिरहना रोड में 1984 शहादत के उपरांत जनवरी 1985 मे स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गाँधी कि मूर्ति को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ा गया था। कांग्रेसजनों ने विरोध किया और इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ।अब कांग्रेसजनों ने अपने प्रयास से प्रतिमा को पुनः निर्मित करवा दिया है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण मिश्रा गुड्डू का इसमें विशेष सहयोग रहा। 20 अगस्त को मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा होंगे और संयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण मिश्रा गुड्डू होंगे।संचालन पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री करेंगे और स्वागताध्यक्ष ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश त्रिपाठी होंगे। कार्यक्रम आयोजन समिति में अतहर नईम,दीप पांडे,शंकर दत्त मिश्रा,आनंद मेहरोत्रा,निजामुद्दीन खान,इकबाल अहमद,विनोद मिश्रा,कृपेश त्रिपाठी,राज कुमार यादव,एके शुक्ला,रामचन्द्र गुप्ता,शशिकांत दीक्षित,इखलाख अहमद,सतीश दीक्षित,विजय त्रिवेदी,विश्वनाथ जायसवाल,जफर शाकिर,दिनेश त्रिवेदी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद