अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा बैठक आयोजित

क्षत्रियों को एकजुट कर समाज को मजबूती प्रदान करना प्राथमिकता। प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा बैठक का आयोजन कानपुर नगर के बर्रा स्थित विवेकानंद स्कूल सभागार में युवा मंडल अध्यक्ष शिवम सिंह राठौर के द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महेन्द्र तोमर के द्वारा की गई। बैठक में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया का स्वागत माल्यार्पण अंगवस्त्र सहित स्मृति चिन्ह देकर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संगठन का विस्तार पंचायत बूथ स्तर तक किया जाना चाहिए।समाज के निर्बल तबके को मदद करने तथा समाज को एकजुट करने की आवश्यकता है। तथा संगठन का मुख्य उद्देश्य क्षत्रियों को एकजुट कर समाज को मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर राजपूताना समाज की युवा पीढ़ी में बदलाव की तस्वीर दिख रही है लेकिन हमें दृढ़ इच्छा शक्ति से मानसिकता को भी बदलना होगा। उन्होंने सदस्यों से संगठन में जोश व जज्बा कम न होने देने का आह्वान किया। मनोज भदौरिया ने कहा कि हमें संगठन की मजबूती के लिए काम करना होगा। संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता समाज में बिछुड़े लोगों को संगठन के साथ जोड़कर आत्मसम्मान के लिए उन्हें एकजुट करें। मंडल अध्यक्ष महेन्द्र तोमर एवं प्रदेश संगठन मंत्री पंकज राजावत ने कहा कि आज के समय में क्षत्रिय समाज को संगठित होकर एक मंच पर आना होगा। आपसी मतभेद भुलाकर एकता बनाए रखना बेहद जरूरी है, तभी सामाजिक उत्थान और अधिकारों की रक्षा संभव हो सकेगी। वही दूसरी ओर वरिष्ठ पदाधिकारी नवरंग सिंह सेंगर ने अपने संबोधन में कहा कोई भी पद बड़ा नहीं होता बल्कि समाज की एकता और सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से संगठित रहने और परस्पर सहयोग करने की अपील की। बैठक में पहुंचे पदाधिकारियों ने अपने सुझाव साझा किए तथा संगठन के विस्तार पर चर्चा की। तथा सदस्यता अभियान को हर ब्लॉक तहसील वार्ड स्तर पर किए जाने तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में महिलाओ की भागीदारी भी बढ़ाए जाने पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य रूप से नवरंग सिंह सेगर पंकज राजावत राघवेंद्र सिंह एड पंकज राजावत सहित काफी संख्या में संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद