कानपुर, समाजवादी पार्टी युवजन सभा की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने कहा की कई सरकारी स्कूल बंद किये जा रहे हैं जिससे नौजवानों को शिक्षा का अभाव होगा।सरकार को चाहिए कि जिन स्कूलों में बच्चे कम आ रहे हैं उनमें एडमिशन बढ़ाने की व्यवस्था की जाए,जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके जबकि सरकार बच्चों की संख्या बढ़ाने की बजाय सरकारी स्कूलों को ही बंद कर रही है अगर नौजवानों को शिक्षा नहीं मिलेगी तो रोजगार कैसे मिलेगा, और अगर रोजगार न मिला तो बेरोजगारी बढ़ने की वजह से अपराध बढ़ेगा भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है लेकिन 2027 में अखिलेश यादव जी का पीडीए मिशन पूरा होगा और समाजवादी सरकार बनेगी।
केशव यादव को युवजन सभा मे किदवई नगर विधानसभा अध्यक्ष,हर्ष मिश्रा,दिव्यांश शर्मा को नगर सचिव मनोनीत किया,पीडीए बैठक कराने वाले सदस्यों कृपाशंकर यादव, मो. क़ासिद, बलराम समुद्रे को सम्मानित किया और सक्रिय सदस्यता की रसीद दी गईं।मासिक बैठक के मुख्य अतिथि फ़ज़ल महमूद, मिंटू यादव रहे।प्रमुख रूप से अरमान खान,अजय श्रीवास्तव,विनोद यादव,गौतम निगम,आलेख सिंह,रजत निगम,साहिल यादव,रजत यादव,अंश राजपूत,कृपाशंकर यादव, नीरज गुप्ता,बलराम समुद्रे,सत्यम पांडे,अनुराग पाण्डेय,दिव्यांश शर्मा,हर्ष मिश्रा,रोहित राजपूत,शान्तनु मिश्रा,मो.क़ासिद,अमित गुप्ता,सागर गुप्ता,अरविंद सक्सेना,दिव्यांशु कनोजिया,मो रफ़य,वात्सल्य यादव, अनुज यादव,देवांश सिंह,जय कुमार,साहिल गुप्ता,राहुल यादव, सूरज कश्यप,सिद्धार्थ यादव,हर्षित मिश्रा आदि रहे।
सपा युवजन सभा की मासिक बैठक में उठा नौजवानों की शिक्षा का मुद्दा
