कानपुर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे पीडीए पंचायत महा अभियान के अंतर्गत समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के द्वारा पीडीए पंचायत का कार्यक्रम कानपुर शहर के निजी होटल काकादेव में संपन्न हुआ। बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष पंकज बाथम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ पंचायत का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सतीश निगम समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आशीष चौबे विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे पंकज बाथम ने बताया कि पीडीए पंचायत के अंतर्गत सभी वर्गों के लोगों को एकत्रित करके उनके आने वाले कल को बेहतर बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। कार्यक्रम दौरान कुछ लोगों को मनोनियन पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र खरे प्रशांत तिवारी पारुल राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा हरिओम पांडे किसलय दीक्षित शुभम यादव वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल शमी शाह सोनेलाल जिला उपाध्यक्ष वहिनी , संजय कुरील मिथुन बबलू नितिन पांडे संजय आदि लोग उपस्थित रहे।
सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने पीडीए पंचायत का किया आयोजन
