कानपुर। आनंदपुरी स्थित जैन स्थानक भवन मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के द्वारा की गई। जैन श्वेताम्बर सभा के अध्यक्ष प्रवीण सुराणा द्वारा हर स्वस्थ व्यक्ति से रक्तदान करने की अपील की एवं रक्तददाताओ का हौसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर का आलोकन करने के लिए कानपुर लोकसभा सदस्य रमेश अवस्थी सांसद पधारे एवं रक्तददाताओ का हौसला बढ़ाया। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष राहुल जैन ने रक्तदान के इस महायज्ञ में पधारे हुए सभी रक्तदाताओं का हार्दिक स्वागत किया। और कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने के अंतराल में रक्तदान किया जा सकता है।
मंत्री कौशल सुराणा द्वारा सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन हर्ष बोथरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रत्युष सुराणा हर्ष बोथरा पुल्कित जैन , अनूप जैन एवं अमित सेठिया की सक्रिय भूमिका रही रक्तदान शिविर में लगभग 250 लोगों ने अपना रक्तदान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद दिलीप मालू, आलोक, राकेश तेजकरण जैन संदीप तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी जैन मंत्री प्रभा मालू आदि महिला सदस्यों का विशेष योगदान रहा।