शुरू हुआ स्वदेशी मेला-2025, 70 स्टॉल्स में सजे प्रदेश के उत्कृष्ट उत्पाद

एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने किया स्वदेशी मेले का शुभारंभ

कानपुर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तर्ज पर रविवार को मोतीझील लॉन-3 में ‘यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025’ का आगाज़ हुआ मेला परिसर में आयोजित भव्य समारोह का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बालचंद्र मिश्र, सांसद रमेश अवस्थी, सांसद अशोक रावत, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक सरोज कुरील, विधायक मोहित सोनकर, एमएलसी अरुण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल अरुण, शिवराम सिंह, अनिल दीक्षित, उपेंद्र नाथ पासवान, मंडलायुक्त/आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के. विजयेन्द्र पाडियन, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, संयुक्त आयुक्त उद्योग सुनील कुमार और उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे दीप प्रज्वलन के बाद विपिन निगम की टीम ने गणेश वंदना प्रस्तुत की स्वामी हरिदास संगीत नाट्य अकादमी के कलाकारों ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का माहौल उत्सवमय बना दिया अतिथियों को ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना से बने विशेष उत्पाद भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों, कारीगरों और शिल्पकारों के साथ खड़ी है स्वदेशी बाजार के जरिए उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जा रहा है इससे अमेरिकी टैरिफ से होने वाले नुकसान की भरपाई होगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जीएसटी में सुधार किए है जिसका लाभ व्यापारी और उपभोक्ताओं दोनों को मिलेगा। सचान ने नगरवासियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मेले में आएं और स्वदेशी उत्पाद खरीदें सांसद अशोक कुमार रावत ने कहा कि स्वदेशी मेले से स्थानीय उद्योगों को नया प्रश्रय मिलेगा एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध हैं, जिससे उपभोक्ताओं को भी सुविधा होगी सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि स्वदेशी मेले का आयोजन गर्व की बात है कानपुर स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्वदेशी आंदोलन का प्रमुख केंद्र रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से स्वदेशी के लिए जन-आंदोलन चल रहा है उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी स्वदेशी उत्पादों की खरीद कर इस आंदोलन को गति दें कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई इसके बाद मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पाडियन ने इस बृहद आयोजन की पृष्ठभूमि बताते हुए उद्यमियों और नागरिकों से अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की। मंचासीन जनप्रतिनिधियों ने भी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने की प्रेरणा दी समारोह में कनिका देवी, पूजा शाह, अंकित साहू, अभय त्रिपाठी, सुष्मिता दीक्षित, राहुल गुप्ता, आदित्य कुमार निराला, सुकांशा यादव, मानषी यादव और ओम गुप्ता को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत पांच लाख रुपये की ब्याजमुक्त ऋण धनराशि प्रदान की गई विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत दर्जी ट्रेड में प्रशिक्षित अशिका पाल, कोमल कुशवाहा, लक्ष्मी, सुमन और अकिता तथा धोबी ट्रेड में रचना सहाय, रूचि कनौजिया और स्वेता कनौजिया को उन्नत किस्म की टूलकिट प्रदान की गई मेले में कुल 70 स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें एमएसएमई इकाइयाँ, ओडीओपी उत्पाद, हस्तशिल्पी और पारंपरिक कारीगर अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। प्रमुख प्रतिभागियों में इमरस फ्रेगरेस मुंबई, एमएन जरी जरदोजी उन्नाव, जरी जरदोजी क्लस्टर उत्थान समिति उन्नाव, कन्नौज अत्तर एंड हेरिटेज, पाल सॉफ्ट ट्व्याज झांसी, वुड क्राफ्ट लखनऊ, सूर्या नमकीन कानपुर, निटेड होप्सबाय, स्मृति, थर्ड आई, गोल्डी मसाले, बाबा विश्वनाथ (फतेहपुर) और सर्वो सार्थ कलेक्शन शामिल हैं। यह सभी स्टॉल 12 से 19 अक्तूबर तक जनता के लिए खुले रहेंगे प्रसिद्ध शिल्पकार रणजीत सिंह को उनकी विशिष्ट ताम्रपत्र कला के लिए मंत्री राकेश सचान ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन सत्र का समापन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद