,
जौनपुर, जिले की पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए एक गैर-इरादतन हत्या के आरोपी और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई थाना तेजीबाजार पुलिस ने की, जिसमें एक बच्चे की मौत के मामले में आरोपी को पकड़ा गया, जबकि दूसरी कार्रवाई थाना सरायख्वाजा पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की।
पहले मामले में थाना तेजीबाजार पुलिस ने देवी प्रसाद गुप्ता पुत्र कृष्ण चन्द्र गुप्ता निवासी हैदरपुर, उम्र 55 वर्ष को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मुकदमा मु0अ0सं0-190/25 धारा 105 बीएनएस के तहत दर्ज था। मामला तब शुरू हुआ जब 9 अक्टूबर की सुबह वादी शिवपुजन यादव अपने सात वर्षीय बेटे युग को इलाज के लिए डा. भोला सिंह उर्फ अजय के पास ले गया। डॉक्टर भोला ने इलाज के लिए फोन पर डा. देवी प्रसाद गुप्ता से बात की और बच्चे को उनके पास भेजा। बताया गया कि डॉ. देवी प्रसाद ने इंजेक्शन लगाया और कुछ दवाएं दीं। घर लौटते समय बच्चे की हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसी घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में व0उ0नि0 संजय कुमार, उ0नि0 रामबिहारी और का0 इन्द्रजीत प्रसाद शामिल रहे।
दूसरे मामले में थाना सरायख्वाजा पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी सदर श्री देवेश कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार, रास्ते के विवाद को लेकर कैलाश कुमार पुत्र स्व. शिवचरन और शैलेश कुमार पुत्र रामजीत गौतम, दोनों निवासी हिन्दी बघैला थाना सरायख्वाजा, आपसी झगड़े के दौरान फौजदारी करने के लिए तैयार थे। संभावित विवाद को देखते हुए पुलिस ने दोनों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर चालान किया।
गिरफ्तारी में उ0नि0 विद्या सागर, हे0का0 सुबाषचन्द्र यादव और हे0का0 शेषनाथ यादव की टीम शामिल रही।