कानपुर-पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के आदेश के क्रम में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल व अपर पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध के रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल,सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर के कुशल निर्देशन एवं मुझ प्रभारी निरीक्षक नजीराबाद के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 10 गत्ता (कार्टून) अवैध पटाखे (विस्फोटक) फूलझड़ी,अनार, छुरखुनरी, रॉकेट को मुखबिर खास की सूचना अभियुक्त प्रतीक उर्फ शाहील पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 30 वर्ष, ओमप्रकाश पुत्र स्वगीर्य मूलचंद निवासीगण कौशलपुरी थाना नजीराबाद से उनके मकान कौशलपुरी थाना नजीराबाद में अन्दर एक कमरे में पटाखों का भण्डारण करके रखा है पर अभियुक्तगण उपरोक्त के घर से लगभग 256 किलो नाजायज पटाखे बरामद किया गया एवं अभियुक्त उपरोक्त को अन्तर्गत धारा विस्फोटक अधिनियम 1884 में गिरफ्तार किया गया पूंछताछ में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिवाली में फुटकर माल बेचकर लाभ कमाने के लालच में आकर में फंस गया इसलिए पटाखों को खरीद कर भण्डारण किया था जिसे दिवाली में बेच कर लाभ कमाया जा सके अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
अवैध पटाखा भंडारण कर फुटकर बेंच कर अधिक पैसा कमाने के लालच में धरे गए अभियुक्त
