कानपुर,बाली आइलैंड कार्निवल
लश गार्डन मोतीझील कानपुर
शहर के बहु चर्चित क्लब एंजेल्स द्वारा रंगारंग बाली आइलैंड कार्निवल थीम पर शानदार पार्टी का आयोजन किया गया क्लब एंजिल्स की अध्यक्षा कंचन गुप्ता ने बताया कि यहां सम्मिलित सभी क्लब मेंबर्स ने उत्साह के साथ आयोजित इवेंट्स में भाग लिया। पार्टी थीम के हिसाब से बाली का मुख्य आकर्षण हनडारा गेट,अलोहा स्विंग बर्ड नेस्ट को क्रिएट किया गया जिस पर लोगों ने उत्साह प्रसन्नता के साथ फोटोशूट करवाया। पार्टी में ग्रुप द्वारा अलग-अलग इंस्टाग्राम रील बनाने का कंपटीशन किया गया। साथ ही प्रॉप्स के साथ फोटोशूट और कंपटीशन रखे गए। चार प्राइमरी कलर पार्टी का ड्रेस थीम था जिसमें मेंबर्स बहुत ही आकर्षक और सुंदर लग रहे थे। साथ ही डांस कंचन तिवारी प्रीति दिवाकर द्वारा प्रस्तुत किया गया।मोतीझील लश गार्डन में आयोजित इस रंगारंग प्रोग्राम में क्लब एंजिल्स के मेंबर्स ने कानपुर में रहकर बाली का आनंद प्राप्त किया।
कानपुर में क्लब एंजेल्स का रंगीन ‘बाली आइलैंड कार्निवल’ — मोतीझील लश गार्डन में उत्सव का अनोखा अनुभव”
