कानपुर – कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च, कानपुर में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों के लिए क्विज़ प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गईं। साथ ही एक विशेष गेस्ट लेक्चर भी रखा गया। गेस्ट स्पीकर डॉ. गणेश शंकर, साइकिट्रिस्ट और डायरेक्टर ऑफ अमृता क्लिनिक ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और इसके प्रभाव पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई साइकिट्रिक विभाग के एचओडी
श्रीश्याम नागर ने डॉ. गणेश का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
समापन समारोह में संस्थान निदेशक अमित वालिया और प्राचार्य प्रोफेसर विनीता दास ने डॉ. गणेश को प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन राघवेंद्र गर्ग, वाइस चेयरमैन वैभव गर्ग और सचिव ऐश्वर्य गर्ग भी उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन की सफलता पर संस्थान परिवार को बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कृष्णा इंस्टिट्यूट में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर भव्य आयोजन, छात्रों ने भाग लिया प्रतियोगिताओं में
