कानपुर। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मैनेजर्स एसोसिएशन कानपुर के तत्वावधान में आज न्यू इरा पब्लिक स्कूल के द्वारा आयोजित “न्यू एरा – इंटर स्कूल ड्रॉइंग प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन शहर के सभी निर्धारित सेंटर्स पर एक साथ सम्पन्न हुआ।
यह प्रतियोगिता सुबह 10 से 11 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें लगभग 12,000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने चित्रों और रंगों के माध्यम से स्वच्छ, सुंदर और एक भारत – श्रेष्ठ भारत का संदेश देते नजर आए।
प्रतियोगिता एम.एच.एम. पब्लिक स्कूल (आवास विकास, हंसपुरम, नौबस्ता), न्यू एरा पब्लिक स्कूल, एन.सी. पब्लिक स्कूल, सक्सेस एजुकेशन,आर.के. पब्लिक स्कूल, मरियम पब्लिक स्कूल, मनाज़रुल उलूम स्कूल, एस बी एजुकेशन, पीस इस्लामिक, स्कॉलर पब्लिक स्कूल,सिटी प्राइड, मरियम इंटर नेशनल स्कूल , मोहमदिया इंटर कॉलेज, नेहा पब्लिक स्कूल,(बाबू पुरवा), हेरा पब्लिक स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, इंटरनेशनल मर्सी स्कूल , एम एम जूनियर हाई स्कूल,इकबाल मेमोरियल स्कूल (सुजातगंज), सनमैक्स पब्लिक स्कूल (जाजमऊ), अल-ग़ज़ाली अकादमी, मोहनदास करमचंद इंटर कॉलेज रेल बाजार, सिम्पैटिको पब्लिक स्कूल (फेथफुल गंज) तथा एकिन चिल्ड्रेन,पब्लिक स्कूल , शाहीन अकादमी,सहित शहर के अनेक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में एक साथ सम्पन्न हुई।
गांधी जयंती के अवसर पर “न्यू एरा – इंटर स्कूल ड्रॉइंग प्रतियोगिता” का सफल आयोजन
