नेतृत्व और जिम्मेदारी की सीख के साथ रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज में अलंकरण समारोह सम्पन्न

कानपुर।
बिठूर स्थित रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज में शुक्रवार को भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन बड़े ही गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र परिषद के नव-निर्वाचित सदस्यों को औपचारिक रूप से बैज पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें अपने दायित्वों के प्रति शपथ भी दिलाई गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनुशासन और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

समारोह की प्रक्रिया के अंतर्गत किट्टू, खुशी, अनन्या, अंशिका, काव्या, पुष्पेंद्र और सम्राट सहित अन्य विद्यार्थियों को मतदान द्वारा छात्र परिषद के लिए चयनित किया गया। वहीं अमित कुशवाहा, मानसी मिश्रा, वाणी मिश्रा, नीतू दीक्षित एवं मिस रिया को विद्यालय के विभिन्न हाउसेज़ की जिम्मेदारी सौंपी गई, ताकि वे अपने-अपने दलों को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के अनुशासन एवं गौरव को बनाए रखें।

प्रधानाचार्या सपना सिंह ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के ये प्रतिनिधि केवल अपने सहपाठियों के नेता ही नहीं बल्कि अनुशासन, समर्पण और सेवा-भाव के प्रेरक भी होंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि छात्र परिषद के सभी सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के जीवन में नेतृत्व, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना को प्रखर करते हैं, जिससे वे भविष्य में समाज के अच्छे नागरिक बन सकें।

विद्यालय के चेयरमैन रोहित मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अलंकरण समारोह वास्तव में छात्रों को नेतृत्व की वास्तविक सीख देता है। यह अवसर उन्हें यह समझाने का माध्यम बनता है कि किसी पद का दायित्व केवल सम्मान का प्रतीक नहीं होता, बल्कि जिम्मेदारी और कर्तव्य निभाने का अवसर भी होता है। उन्होंने नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपेक्षा जताई कि वे विद्यालय का गौरव बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

समारोह का संचालन बेहद गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट और जोश के साथ अपने साथियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को यह संदेश भी दिया गया कि नेतृत्व का असली अर्थ दूसरों की सेवा करना और अनुशासन में रहकर आगे बढ़ना है।

इस आयोजन ने विद्यालय में एक सकारात्मक माहौल का निर्माण किया और छात्रों को यह प्रेरणा दी कि वे अपने जीवन में हर कदम पर निष्ठा, समर्पण और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद