टीम लखनऊ ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रचा इतिहास

टीम लखनऊ और अमन शांति समिति द्वारा बाढ़ पीड़ितों की युद्ध स्तर पर मदद की मुहिम जारी

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद में जहां कोई नहीं,वहां सेना के सहयोग से पहुंची टीम लखनऊ

बेहद खराब रास्तों पर चलकर बॉर्डर के आखिरी गांव तक मदद पहुंचाने में सफल रही टीम लखनऊ और अमन शांति समिति

लखनऊ।टीम लखनऊ और सहयोगी संस्था अमन शांति समिति के लोगो द्वारा पंजाब के अमृतसर में बाढ़ पीड़ितों की मदद की मुहिम आज भी जारी रही।दोनों टीमों के लोगो ने दूर दराज के गांवों में जाकर राहत सामग्री बांटी।बेहद खराब रास्तों पर चलकर टीम ने सिंहोके,मलकपुर,आवान,गुजरपुर, थोबे,चौंचकवाल,चकडोगरा,रामदास,गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक,सन्ना शरण,पिंड घटिये केबेद,बाल्डवाड सहित कई गांवो में जाकर राशन,तिरपाल,मच्छरदानी,चप्पल, दवाईयां,नए कपड़े,डाइपर,सेनेटरी पैड,स्कूल बैग,कुकर,बिस्कुट,रस आदि लोगो के बीच वितरित किया।

लखनऊ के टीम लीडर मुर्तज़ा अली और अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने बताया कि टीम लखनऊ और अमन शांति के सदस्यों ने जान पर खेलकर बोर्डर के आखिरी गांव तक जाकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई है।टीम लखनऊ ने बड़े पैमाने पर राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।राहत अभियान में टीम लखनऊ के सचिव,मुर्तज़ा अली,संयुक्त सचिव जुबैर अहमद,संस्थापक सदस्य कुदरत उल्लाह खान,मीडिया प्रभारी अब्दुल वहीद,जसबीर गांधी,इरफ़ान शेख,शाहबाज़ खान,सहित सेना के सूबेदार सुदामा यादव, रिटायर्ड कैप्टन दिलबाग सिंह सहित काफी लोग राहत सामग्री बांटने मे सहयोग कर रहे है ।टीम लखनऊ और अमन शांति समिति द्वारा बाढ़ पीड़ितों की युद्ध स्तर पर मदद की मुहिम जारी

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद में जहां कोई नहीं,वहां सेना के सहयोग से पहुंची टीम लखनऊ

बेहद खराब रास्तों पर चलकर बॉर्डर के आखिरी गांव तक मदद पहुंचाने में सफल रही टीम लखनऊ और अमन शांति समिति टीम लखनऊ और अमन शांति समिति के सदस्यों द्वारा पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद की मुहिम जारी है।दोनों टीमों के सदस्यों ने गांव गांव जाकर राहत सामग्री बांटी।

बेहद खराब रास्तों पर चलकर टीम ने

सिंहोके,मलकपुर,आवान,गुजरपुर, थोबे,चौंचकवाल,चकडोगरा,रामदास,गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक,सन्ना शरण,पिंड घटिये केबेद,बाल्डवाड सहित कई अन्य गांवो में जाकर राशन,तिरपाल,मच्छरदानी,चप्पल, दवाईयां,नए कपड़े,डाइपर,सेनेटरी पैड,स्कूल बैग,कुकर,बिस्कुट,रस आदि लोगो के बीच वितरित किया।

बच्चे स्कूली बैग पाकर बहुत खुश हो गए।इस अवसर पर लखनऊ के टीम लीडर मुर्तज़ा अली और सहयोगी संस्था अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने बताया कि मौलाना अत्यंत खराब रास्तों पर टीम लखनऊ और अमन शांति के सदस्यों ने जान की बाज़ी लगाकर बोर्डर के आखिरी गांव तक जाकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई है।उन्होंने बताया कि टीम लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली,समाजसेवी मुरलीधर आहूजा और निगहत खान की सरपरस्ती में इंसानियत का कार्य करके बड़े पैमाने पर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।राहत अभियान में टीम लखनऊ के सचिव,मुर्तज़ा अली,संयुक्त सचिव जुबैर अहमद,संस्थापक सदस्य कुदरत उल्लाह खान,मीडिया प्रभारी अब्दुल वहीद,जसबीर गांधी,वामिक खान,इरफ़ान शेख,शाहबाज़ खान, अमन शांति समिति की ओर से इमरान कुरेशी,जमील मालिक,खालिक सिद्दीकी, गुफरान,रेहान,जहरान,रईस,आरिफ यह सभी मौजूद रहे और पंजाब में मदद का बेहतरीन काम किया।राहत अभियान में सेना के सूबेदार सुदामा यादव,रिटायर्ड कैप्टन दिलबाग सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

टीम लखनऊ मीडिया प्रभारी अब्दुल वहीद ने बताया कि टीम लखनऊ के आवाहन पर बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़े पैमाने पर अमन शांति समिति,रायल कैफे,ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश,एहसास फाउंडेशन,उ.प्र. ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन,उ०प्र० आर्टिस एसोसिएशन,बसेरा एस्टेट कंसल्टेंट्स,

इंडियन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी,राहत-ए-इंसानियत ट्रस्ट, खान ग्रुप इंटरनेशनल,बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन,ए.डी. आई न्यूज़,एम.एच. चैरिटेबल ट्रस्ट,अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन,मिल्ली फाउंडेशन, इंसानियत वेलफेयर सोसायटी,पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट,वृन्दावन बोटलर्स प्रा० लि०,इमेजिन ग्रुप,उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल,

वाहिद बिरयानी ग्रुप,विमेंस आर्मी ट्रस्ट,जामिया मैमूना लिलबनात,

जर्मन होम्योपैथिक क्लीनिक,फेडरेल सिक्योरिटी प्रा.लि.,राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन,टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन,राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन,मस्जिद अजहर अली,मदरसा आलिया इरफानिया, फ़हमीना नर्सिंग होम,सिटी नर्सिंग होम,यू पी 6 विचार मंच,इंटीग्रल यूनिवर्सिटी,लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आदि संगठनों ने टीम लखनऊ को राहत सामग्री उपलब्ध कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद