कानपुर-आईआईटी में केमिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी छात्र दो दिन से कमरे से बाहर नहीं निकला था, तीसरे दिन कमरे से बदबू आने पर साथी छात्रों ने पुलिस व आईआईटी प्रबंधन को जानकारी दी मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी तो छात्र का फंदे से शव लटकता मिला आईआईटी प्रबंधन के मुताबिक मूलरूप से हरियाणा का रहने वाले सतीश सैनी का बेटा धीरज सैनी (22) कानपुर आईआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था धीरज हॉस्टल नंबर एक के रूम नंबर 123 में रहता था दो दिन धीरज ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी कमरे से बाहर न निकलने और बदबू से आने से साथी छात्रों ने मामले की जानकारी कल्याणपुर पुलिस और प्रबंधन को दी थी
आई आई T में केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र का हॉस्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या
