रक्तदान है महादान, जरूर करें : जिलाधिकारी

कानपुर नगर, 01 अक्टूबर 2025 – जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि रक्तदान सबसे महान दान है। उन्होंने बताया कि एक बार रक्तदान करने से केवल एक ही व्यक्ति का जीवन नहीं बचता, बल्कि तीन लोगों की जान भी सुरक्षित हो सकती है। यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, जिसका कोई मूल्य नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने सभी स्वस्थ नागरिकों से नियमित अंतराल पर स्वेच्छा से रक्तदान करने का आह्वान किया, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में किसी भी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके यह कार्यक्रम इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, मर्चेंट्स’ चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया और रक्तदाताओं का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से न केवल जीवन बचता है बल्कि कई परिवारों में खुशियाँ लौटती हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे नियमित रक्तदान की परंपरा को सामाजिक आंदोलन का रूप दें।
कार्यक्रम में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने भी कहा कि रक्त की कमी के कारण कई बार मरीज गंभीर स्थिति का सामना करते हैं, ऐसे में जागरूक नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. हरीदत्त नेमी, रोटरी क्लब एवं रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य आर.के. सफ्फड़ और अंगद सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद