चेन्नई, 30 सितंबर। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 में तेलुगू टाइटंस ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए मंगलवार को एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में पटना पायरेट्स को 37-28 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस शानदार जीत के साथ टाइटंस 11 मैचों में छठी जीत लेकर 12 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, पटना पायरेट्स को 9 मैचों में सातवीं हार झेलनी पड़ी और उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं।
तेलुगू की जीत के हीरो कप्तान विजय मलिक रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 अंक अपने नाम किए और सुपर-10 पूरा किया। उनके साथ ऑलराउंडर भरत ने 8 और अंकित ने 4 प्वाइंट लेकर टीम को मजबूती दी। दूसरी ओर पटना पायरेट्स के लिए केवल अयान ही लड़े, जिन्होंने 13 अंक जुटाए और इस सीजन में अपने 100 प्वाइंट भी पूरे किए।
मैच की शुरुआत में विजय मलिक ने आक्रामक खेल दिखाते हुए पहले 10 मिनटों में ही 4 प्वाइंट ले लिए। पटना के मुख्य रेडर मनिंदर सिंह बार-बार टैकल होते रहे, जिससे टीम दबाव में आ गई। हालांकि अयान के दम पर पटना ने वापसी की और 13वें मिनट में तीन प्वाइंट की सुपर रेड लगाकर टीम को बढ़त दिलाई। पहले हाफ के अंत तक पायरेट्स 16-15 से आगे थे और अयान अपने नाम 9 अंक कर चुके थे।
दूसरे हाफ में मैच पूरी तरह पलट गया। टाइटंस ने अयान को सुपर टैकल किया और इसके बाद भरत और डिफेंस की सधी हुई रणनीति से 25वें मिनट तक स्कोर 20-20 कर दिया। 30वें मिनट तक टाइटंस 24-20 से आगे निकल गए। इसके बाद 32वें मिनट में पटना को ऑलआउट कर दिया गया और स्कोर 29-21 हो गया।
पायरेट्स का डिफेंस इस मुकाबले में पूरी तरह विफल रहा। टीम 35वें मिनट तक 10 प्वाइंट से पीछे हो गई और वापसी की कोई गुंजाइश नहीं बची। कप्तान विजय मलिक ने लगातार रेड प्वाइंट लेकर दबाव बनाए रखा और अंत में एक शानदार तीन प्वाइंट की सुपर रेड लगाकर जीत पर मुहर लगा दी।
इस मुकाबले ने साफ कर दिया कि तेलुगू टाइटंस इस बार खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक बनकर उभर रही है। वहीं, पटना पायरेट्स को आगे के मैचों में अपनी रणनीति और खासकर डिफेंस पर गंभीरता से काम करना होगा, वरना प्लेऑफ की राह उनके लिए और कठिन हो सकती है।