कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर बुधवार को गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में सामाजिक अधिकारिता शिविर आयोजित किया गया। इसमें दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को करीब 1 करोड़ रुपये की लागत के 5000 से अधिक सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि मोदी के जन्मदिन पर समाज के कमजोर वर्ग की सेवा करना गर्व की बात है। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन समाज की रीढ़ हैं और सरकार उनकी मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है। विधायक महेश त्रिवेदी ने इस शिविर को समाज के लिए एक बड़ा कदम बताया। एलिमको के उप महाप्रबंधक शशि कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस विशेष अवसर पर 1126 लाभार्थियों को उपकरण दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित समेत कई नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मोदी सरकार की योजनाओं की सराहना की और समाज सेवा के लिए संकल्प लिया।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित
