कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अनोखे तरीके से सेवा का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा के नेतृत्व में अशोक नगर स्थित पैलेस में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की सेवा को मोदी के जन्मदिन का तोहफ़ा बनाया। शिविर का संयोजन मंत्री मीनाक्षी गुप्ता ने किया। जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि 75 यूनिट रक्त एकत्र कर मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया, जो जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में काम आएगा। इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी, जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक महेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, पार्षद पवन गुप्ता, महामंत्री कौशलेंद्र प्रताप सिंह परिहार समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 यूनिट रक्तदान
