कानपुर। उर्सला अस्पताल में तैनात सुरक्षा बलों ने सतर्कता दिखाते हुए मंगलवार को दो वाहन चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया।सूत्रों के अनुसार, पिछले कई दिनों से अस्पताल परिसर में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इसको देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा गार्डों को विशेष सतर्कता बरतने और हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने के निर्देश दिए थे।बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर में तैनात सीसीटीवी कैमरों में हाल ही में एक बाइक चोरी की घटना कैद हुई थी। उसी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों की पहचान की गई। मंगलवार जब दोनों आरोपी अस्पताल परिसर में घूमते नजर आए तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।अस्पताल के एक सुरक्षा गार्ड ने बताया कि “उर्सला में रोजाना हजारों मरीज और उनके परिजन आते हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए हम सभी को अतिरिक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे।”फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
सतर्क सुरक्षा गार्डों ने अस्पताल में दबोचे 2 वाहन चोर
