कानपुर,रोटरी क्लब कानपुर सेंट्रल का शिक्षक सम्मान समारोह भव्यता के साथ गेंजेस क्लब में संपन्न हुआ। शहर के लब्ध,प्रतिष्ठित 25 शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया सभी शिक्षाविदों को प्रशस्ति पत्र माला एवं अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया वही मुख्य अतिथि डॉक्टर डी. पी. मिश्रा निदेशक आई आई टी कानपुर ने कहा कि,बदलाव एवं प्रगति के इस दौर में शिक्षा एवं शिक्षकों का महत्व बढ़ा है। आपने कहा कि शिक्षा से ही एक शिक्षित भारत का निर्माण हो रहा है,साथ ही समाज व देश में आ रहे परिवर्तन में भी शिक्षा से सहयोग मिलेगा। शिक्षा में हो रहे विकास के माध्यम से ही भारत विश्व गुरु बन सकेगा। क्लब के पूर्व रोटरी गवर्नर रोटेरियन डॉक्टर डी. एन. रायजादा ने कहा कि साक्षरता मानव की प्रगति का द्वार है। शिक्षा ही वह साधन है,जिसके माध्यम से हर पुरुष व महिला और बच्चे अपनी पूरी क्षमता का अनुभव कर सकते हैं। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन जफर इकबाल ने कहा कि रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के माध्यम से वर्ष 2027 तक प्रौढ़ शिक्षा में शत प्रतिशत शिक्षित होने का लक्ष्य प्राप्त करने की योजना बनाई गई है। क्लब सचिव रोटेरियन डॉ. नीलम त्रिवेदी ने कहां की रोटरी, साक्षरता मिशन के माध्यम से हैप्पी स्कूलों की स्थापना कर रहा है। पूर्व अध्यक्ष व रोटरी क्लब के डायरेक्टर डॉ. उमेश पालीवाल ने कहा कि महिलाओं के शिक्षित होने से पूरे परिवार पर उसका असर पड़ेगा। पूरा परिवार शिक्षित होगा लड़कियों को शिक्षित किया जाना जरूरी है। सम्मान पाने वालों में डॉ. मीरा अग्निहोत्री,अखिलेश मिश्रा, संजुला श्रीवास्तव,राकेश राम त्रिपाठी,अवधेश कुमार कटियार, हेमंत संत,रति निगम,डॉ. जी.डी. वर्मा,राकेश उपाध्याय,डॉ. प्रतिमा त्रिवेदी,डॉ. आरके त्रिवेदी,डॉ. किरण पांडे,डॉ. पूजा सहगल, डा. पूजा अवस्थी,डॉ. रश्मि रायजादे,डॉ. नीलम त्रिवेदी,डॉ. इंद्राणी दुबे,डॉ. शैलेंद्र सिंह, रोटेरियन शर्मिला नंदी आदि शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन रोटेरियन कमल त्रिवेदी ने किया तथा रोटेरियन जीसी शुक्ला ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद दिया वही इस अवसर रोटरी जी. सी. शुक्ला,डॉ. अवध दुबे,डॉ. बीके गुप्ता,डॉ. उमेश सिन्हा,शरद निगम,वजिहा सुल्ताना,निशात आलम,बृजेश शर्मा,संजय जाटव सहित आदि लोग मौजूद रहे।
कानपुर में रोटरी क्लब का शिक्षक सम्मान समारोह, 25 शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित
