कानपुर नगर।
थाना कर्नलगंज और सर्विलांस सेन्ट्रल जोन की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शादी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर ठग दम्पत्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 42 लाख 50 हजार रुपये नगद और मारुति सुजुकी अर्टिगा कार बरामद की।
ऐसे रची साजिश
गिरफ्तार अभियुक्त विष्णुशंकर गुप्ता (उम्र 46 वर्ष, निवासी नवाबगंज, कानपुर नगर, वर्तमान में उन्नाव) और उनकी पत्नी आयुषी गुप्ता (उम्र 33 वर्ष) ने मेट्रिमोनियल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर अपने आप को जज बताया और पीड़िता से संपर्क किया। लगभग दो महीने तक लगातार बातचीत कर पीड़िता का भरोसा जीता और फिर शादी का झांसा देकर लग्ज़री कार की डिमांड की।
अभियुक्त ने पीड़िता को यह विश्वास दिलाया कि शादी में उसे एक करोड़ की लग्ज़री कार चाहिए। इसी बहाने उसने पहले 15 लाख रुपये नगद और पीड़िता के नाम से लगभग 45 लाख रुपये का पर्सनल लोन कराकर राशि अपने कब्जे में ले ली। इसके बाद 07 सितम्बर 2025 को दम्पत्ति ने पीड़िता को कानपुर बुलाया।
फर्जी नंबर प्लेट और पहचान छुपाने की कोशिश
अभियुक्त अपनी पत्नी के साथ अर्टिगा कार से उन्नाव से कानपुर आया। रास्ते में कार रोककर बड़ी चालाकी से नंबर प्लेट बदली, साथ ही कार पर लगे राजनीतिक पार्टी के झंडे और एडवोकेट का स्टिकर भी हटा दिया ताकि पहचान छिपाई जा सके। बाद में पत्नी को रास्ते में उतार दिया और पीड़िता को 59 लाख 50 हजार रुपये से भरा बैग लेकर कार में बिठाकर मूवी दिखाने के बहाने सिनेमा हॉल ले गया। वहां पीड़िता को छोड़कर कार और नकदी लेकर फरार हो गया।
पांच दिन चली पड़ताल, 380 कैमरों की फुटेज खंगाली
पीड़िता की तहरीर पर थाना कर्नलगंज में मुकदमा पंजीकृत हुआ। इसके बाद पुलिस ने लगातार पांच दिन तक अथक मेहनत करते हुए 380 से अधिक त्रिनेत्र कैमरों की फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों का बारीकी से विश्लेषण किया। दिन-रात चली इस मेहनत का नतीजा रहा कि 14 सितम्बर 2025 को शातिर ठग दम्पत्ति को दबोच लिया गया।
बरामदगी
नगद ₹42,50,000
मारुति सुजुकी अर्टिगा कार (UP78 FR 9377)
आधार कार्ड व फर्जी जज का आईडी कार्ड
कानपुर बार एसोसिएशन का आईडी कार्ड
दो मोबाइल फोन
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त विष्णुशंकर गुप्ता पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, जालसाजी, दुष्कर्म और धमकी शामिल हैं।
मु0अ0स0 246/2013 धारा 420, 471, 488 भादवि थाना कोतवाली, कानपुर नगर
मु0अ0स0 269/2024 धारा 420, 467, 468, 471, 498A, 323, 506 भादवि थाना कोतवाली, कानपुर नगर
मु0अ0स0 54/2022 धारा 376, 384, 406, 420, 504, 506, 465 भादवि थाना हजरतगंज, लखनऊ
खतरनाक तरीका
अभियुक्त अपने अपराध को अंजाम देने के बाद किराये के मकान बदल देता था और पुलिस से बचने के लिए अपने घर पर दो खतरनाक कुत्ते पाल रखे थे, ताकि पुलिस अन्दर प्रवेश न कर सके। वह न केवल मेट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफ़ाइल बनाता था, बल्कि अखबारों में छपे शादी के विज्ञापनों से भी संपर्क साधकर महिलाओं को जाल में फँसाता था।
पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे झांसे और प्रलोभनों से सावधान रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।