टूर्नामेंट के तहत खेले गए तीनों मुकाबलों में रोमांच,जुझारूपन और दमदार प्रदर्शन देखने को मिला

कानपुर,लेट आत्मा राम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को खेले गए तीनों मुकाबलों में रोमांच,जुझारूपन और दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। डीपीएस कल्याणपुर,यूनाइटेड पब्लिक स्कूल और बिलाबांग हाईस्कूल ने अपने-अपने शानदार खेल से प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। 19वें मुकाबले में डीपीएस कल्याणपुर का सामना केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल से हुआ। केडीएमए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन डीपीएस के धारदार गेंदबाजों के आगे पूरी टीम बिखर गई और 20 ओवरों में 9 विकेट पर सिर्फ 75 रन ही बना सकी। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए डीपीएस कल्याणपुर के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की और विपक्षी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। महज 7.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 78 रन बनाकर टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। अर्णव कुलकर्णी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। 20वें मैच में यूनाइटेड पब्लिक स्कूल और स्कॉलर मिशन हाई स्कूल आमने-सामने थे। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनाइटेड की टीम ने सधी हुई शुरुआत की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉलर मिशन की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही और यूनाइटेड के गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के आगे टिक नहीं सकी। पूरी टीम मात्र 10.4 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई। इस शानदार जीत में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले अनीमेष मेहरोत्रा को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। 21वें मुकाबले में बिलाबांग हाईस्कूल और डा. वीएसईसी अवधपुरी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अवधपुरी की टीम 16.5 ओवर में 94 रन पर ही सिमट गई। जवाब में बिलाबांग की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 7 विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने संयम से खेलते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। बिलाबांग हाईस्कूल ने 11.3 ओवर में 98 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद