एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी

मेस में भोजन की गुणवत्ता व साफ सफ़ाई को चेक कर आवश्यक निर्देश दिए गए

कौशाम्बी… शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया। पुलिस कर्मियों को फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई।
साथ ही क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गई एवं गार्ड का निरीक्षण किया गया।
परेड के उपरान्त पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं, डीसीआर, डायल 112 कार्यालय, परिवहन शाखा, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, टॉयलेट, पुलिस बैरिकों, निर्माणाधीन पुलिस आवास आदि का निरीक्षण कर साफ सफ़ाई हेतु एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मेस में भोजन की गुणवत्ता व साफ सफ़ाई को चेक कर आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक लाइन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद