कानपुर-काकादेव पुलिस ने 25 हजार के इनामी शातिर लुटेरे करन उर्फ रुचि के पैर में गोली मारकर दबोच लिया उसके खिलाफ 12 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं लूट के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से शातिर की शिनाख्त की और रविवार को उसकी घेराबंदी की तो पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया इसके बाद पुलिस ने शातिर के पैर में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया अब सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया- 9 अक्टूबर को काकादेव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोबाइल लूट हुई थी सीसीटीवी से लुटेरे की तस्वीर मिल गई जांच-पड़ताल में शातिर की शिनाख्त काकादेव रानीगंज के रहने वाले शातिर लुटेरे करण उर्फ रुचि के रूप में हुई शातिर करन के खिलाफ 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं पुलिस की टीम ने रविवार देर रात 25 हजार के इनामी लुटेरे की घेराबंदी की और काकादेव में उसे रोका तो सीधे पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया इसके बाद पुलिस ने शातिर का पीछा किया और पैर में गोली मारकर दबोच लिया इसके बाद उसे प्राथमिक इलाज के लिए हैलट में एडमिट कराया है जहां पर पूछताछ के दौरान उसने मोबाइल लूट समेत कई वारदातों को कुबूल किया है
25 हजार के इनामी लुटेरे का हॉफ एनकाउंटर पैर में गोली मारकर दबोचा
