नरौना चौराहे से लापता हुई पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा

क्षेत्रीय विधायक अमिताभ बाजपेई ने धरना देकर जताया प्रकट किया आक्रोश

कानपुर-आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में सोमवार को नरौना चौराहा,माल रोड पर धरना प्रदर्शन किया गया धरने का आयोजन पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा के मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान गायब हो जाने के विरोध में किया गया विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी जी कानपुर की शान हैं, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।उनकी प्रतिमा का गायब होना पूरे शहर का अपमान है।उन्होंने मांग की कि एक माह के भीतर प्रतिमा को पुनः स्थापित किया जाए।मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर “पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी स्टेशन” रखा जाए प्रतिमा गायब करने के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा को सौंपा गया वहीं मेट्रो के डीजीएम सुनील राठौर से वार्ता के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रतिमा एक माह के भीतर पुनः स्थापित की जाएगी।विधायक बाजपेई ने चेतावनी दी कि यदि एक माह में मांगें पूरी नहीं हुईं, तो विशाल स्तर पर आंदोलन किया जाएगा धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद रहे इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रामगोपाल पुरी, नीरज सिंह, अंबर त्रिवेदी, कुतुबुद्दीन मंसूरी, टिल्लू जायसवाल, दीपा यादव,दीपिका मिश्रा, नंदलाल जायसवाल,अनिल सोनकर, पप्पन शर्मा, मिंटू कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद