कानपुर,उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल (रजि) कानपुर नगर द्वारा अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा करी संस्था के मुख्य संरक्षक विजय कपूर एवं चेयरमैन ऋषि कत्याल प्रदेश प्रभारी एवं अध्यक्ष कपिल सब्बरवाल ने बताया कि संगठन को गतिशील बनाने के लिए नगर एवं युवा दोनों कमेटी में परिवर्तन किया गया है नगर के विभिन्न व्यापारिक औद्योगिक क्षेत्र से सक्रिय पदाधिकारीयों का चयन किया गया है वही व्यापार मंडल कार्यालय में मुख्य संरक्षक विजय कपूर एवं चेयरमैन ऋषि कत्याल अध्यक्ष कपिल सब्बरवाल द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारीयों को माल्यार्पण करके बधाई दी गई और उन्हें व्यापार मंडल के प्रति निष्ठा एवं लगन से कार्य करने की सलाह दी गई। महानगर अध्यक्ष कपिल सब्बरवाल ने बताया कि संगठन के उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल व्यापारियों की समस्याओं के लिए और व्यापारी हितों के लिए संघर्ष कर रहा है और 32 जिलों में अपनी इकाइयों का गठन कर चुका है और बहुत शीघ्र कानपुर महानगर के आसपास के जिलों में भी इनकी कमेटियों का गठन हो जाएगा प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वाहन बड़ी मजबूती से और लगन से किया जा रहा है। इस प्रमुख कार्यक्रम में श्याम जी निगम,अजय सराफ,रणजीत सिंह,बिल्लू,अमित साहनी,सौरभ गुप्ता,राजेश कत्याल,मिकी मनचंदा,रणजीत सिंह बब्बू,हरप्रीत भाटिया,सिमरन सिंह, इंद्रपाल लवली,अवनीत सिंह, सौरभ गोसाई,भारत त्रिवेदी,कुलमीत छाबड़ा,रोमी भाटिया,नितिन छाबड़ा,अंकुर गुप्ता,मोहित सेठ,हर्षदीप सिंह,जिमी हरमीत गुलाटी,उज्जवल अग्रवाल,गौरव सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल (रजि) कानपुर नगर द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई
