पटाखा बनाते समय धमाका, पंजा उड़ा गंभीर हालत में उर्सला हॉस्पिटल में एडमिट

विस्फोट इतनी तेज था कि हाथ का पंजा उड़ा और शरीर 80 फीसदी झुलसा

कानपुर-सचेंडी में दइमार बनाते समय विस्फोट हो गया इस दौरान एक अधेड़ के हाथ का पंजा उड़ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया विस्फोट की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दंग रह गए अधेड़ उम्र के अकील लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े कराह रहे थे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उन्हें पहले एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उर्सला रेफर कर दिया गया सचेंडी कस्बा के बिरारा गांव में रहने वाले 52 साल के अकील पत्नी गुलशन और चार बच्चों के साथ रहते हैं। पेशे से तो वह कबाड़ का काम करते हैं, लेकिन दीपावली पर पटाखों का भी काम करते हैं गांव के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को कब्रिस्तान के पास जंगल के इलाके में शाम करीब 7 बजे के आसपास अकील मौजूद था, उसी समय एक तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों की मानें तो धमाका इतनी तेज था कि अकील के एक हाथ का पंजा उड़ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया इसके साथ ही जमीन पर करीब एक फिट तक गड्ढा हो गया था विस्फोट होने की सूचना यूपी-112 के माध्यम से पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उर्सला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया उर्सला में अकील का इलाज करा रहे परिजनों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर फटने से हादसा हुआ है बम बनाने के दौरान विस्फोट होने की बात से परिजनों ने इंकार किया है सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट के मुताबिक बम फटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, हालांकि वहां कोई नहीं मिला मामले की जांच की जा रही है मौके पर बारूद, सुतली बम के अवशेष, जली हुई प्लास्टिक, पुआल का ढेर, पॉलीथीन, गिट्टी व मौरंग मिला है इससे एक बात तो साफ हो गई कि वह बम बनाने का काम कर रहा था उधर मामले की जानकारी के बाद पुलिस अकील के घर पर जांच करने के लिए गई तो ताला बंद मिला उर्सला के डॉक्टर सपन गुप्ता ने बताया कि अकील का शरीर करीब 80 फीसदी झुलसा हुआ है इतना ही नहीं शरीर की कई हड्डियां भी टूटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद