छावनी रामलीला में लक्ष्मण शक्ति, संजीवनी लीला, कुंभकरण वध और मेघनाथ वध का हुआ मंचन

कानपुर-कानपुर की छावनी रामलीला में लक्ष्मण शक्ति, संजीवनी लीला, कुंभकरण वध और मेघनाथ वध का भव्य मंचन किया गया इस दौरान हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी के प्राण बचाए इसके बाद कुंभकरण और मेघनाथ का वध हुआ, जिससे रावण को भारी नुकसान हुआ रामलीला में दिखाया गया कि मेघनाथ ने लक्ष्मण पर शक्तिवाण का प्रयोग किया, जिससे वे मूर्छित हो गए। तब हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण को जीवित किया इसके बाद कुंभ कुंभकरण और मेघनाथ का वध हुआ, जिससे रावण की शक्ति कमजोर हो गई इस मंचन में स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया और दर्शकों ने इस प्रसंग को बहुत पसंद किया रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने बताया कि यह प्रसंग भगवान राम की शक्ति और उनके न्याय को दर्शाता है उन्होंने कहा कि रामलीला का मंचन लोगों को भगवान राम के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों को याद दिलाता है और उन्हें धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है इस अवसर पर रामलीला कमेटी के महामंत्री अजय गुप्ता राजू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय प्रकाश तिवारी, राम शंकर वर्मा, रचित यादव, जय कुमार प्रजापति आदि कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे दर्शकों ने रामलीला के मंचन को बहुत पसंद किया और कलाकारों की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद