कानपुर ।
कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के तत्वाधान में कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड साइंसेज, कानपुर में आज फार्मासिस्ट डे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने विभिन्न शैक्षिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। इसका उद्देश्य फार्मासिस्ट की समाज में भूमिका को उजागर करना तथा विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना था। कार्यक्रम में नवाचार प्रतियोगिता, मस्तिष्क कौशल प्रतियोगिता, सृजनात्मक नवाचार प्रतियोगिता, तेजतर्रार प्रश्नोत्तरी, क्रिएटिव शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता, पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता और फार्मेसी संग्रहालय प्रदर्शनी जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। निदेशक प्रशासन सौभाग्य मेहरोत्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए फार्मासिस्ट की सामाजिक जिम्मेदारी और स्वास्थ्य सेवाओं में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ. स्वतंत्र कुमार सिंह कुशवाहा, डायरेक्टर KIPS ने कहा कि फार्मासिस्ट नई दवाइयों की खोज, निर्माण, सुरक्षा और वितरण में अहम भूमिका निभाते हैं। उनका कार्य स्वास्थ्य क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करता है। विश्व फार्मासिस्ट दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में स्वास्थ्य सुधार में फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देना और उनके योगदान को मान्यता देना है। इस दिवस की शुरुआत 2009 में इस्तांबुल में अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन की बैठक में हुई थी। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन राघवेंद्र गर्ग, वाइस चेयरमैन वैभव गर्ग, सचिव ऐश्वर्य गर्ग, निदेशक प्रशासन सौभाग्य मेहरोत्रा, डॉ. स्वतंत्र कुमार सिंह कुशवाहा, डीन डॉ. नीलोत्तमा कुशवाहा, विभागाध्यक्ष अश्वनी चतुर्वेदी, संकाय सदस्य और छात्र‑छात्राएँ उपस्थित रहे।
कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड साइंसेज, कानपुर में फार्मासिस्ट डे का आयोजन
