झाड़ियों से मिला अधजला शव, 3 परिजन निकले हत्यारे, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

कानपुर। थाना चकेरी क्षेत्र के मथुरापुर रोड स्थित केडीए कॉलोनी की झाड़ियों में दिनांक 23 सितंबर 2025 को एक अधजला शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान कराने के लिए स्थानीय पुलिस ने तत्काल पंचनामा की कार्यवाही की और आसपास के लोगों व समाचार पत्रों के माध्यम से प्रयास किया गया। दिनांक 29 सितंबर 2025 को फतेहपुर जनपद के थाना जहानाबाद अंतर्गत जलालपुर न्यौरी निवासी तथा वर्तमान में संदीप नगर सनिगवां थाना चकेरी, कानपुर नगर में रह रहे रामचंद्र पाल पुत्र स्व. सीताराम ने शव की पहचान अपने छोटे पुत्र मानस पाल उर्फ छोटू के रूप में की। वादी द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि उनका बड़ा पुत्र प्रांजल पाल उर्फ गोपी, पत्नी मंजू देवी और पुत्रवधु किरण, तीनों ने मिलकर छोटे पुत्र मानस की हत्या की है। वादी ने बताया कि प्रांजल ने अपनी मर्जी से किरण से लव मैरिज किया था, जिसका विरोध छोटा बेटा मानस करता था। इसी बात से परिवार में तनाव रहता था। आरोप है कि प्रांजल, किरण और मंजू देवी ने मिलकर रंजिशन मानस को पहले घर की चारपाई पर बांधकर जलाने का प्रयास किया और बाद में शव को घर के ऑटो से मथुरापुर रोड, केडीए कॉलोनी की झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी तथा सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी के नेतृत्व में थाना चकेरी पुलिस की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 30 सितंबर 2025 को शाम 5:50 बजे चकेरी रामादेवी फ्लाईओवर के ऊपर से तीनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम–

1. प्रांजल पाल उर्फ गोपी (24 वर्ष) पुत्र रामचंद्र पाल, निवासी जलालपुर न्यौरी, जनपद फतेहपुर, हाल निवासी संदीप नगर सनिगवां थाना चकेरी कानपुर नगर।

2. मंजू देवी (55 वर्ष) पत्नी रामचंद्र पाल, निवासी जलालपुर न्यौरी, जनपद फतेहपुर, हाल निवासी संदीप नगर सनिगवां थाना चकेरी कानपुर नगर।

3. किरन (22 वर्ष) पत्नी प्रांजल पाल, निवासी संदीप नगर सनिगवां थाना चकेरी कानपुर नगर।

गिरफ्तारी का स्थान व समय – रामादेवी फ्लाईओवर, 30 सितंबर 2025, समय शाम 5:50 बजे।

इस सनसनीखेज मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करने पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा पूरी टीम को ₹25,000 का पुरस्कार घोषित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद